रायपुर: छत्तीसगढ़ में माउंटेन क्लाइम्बिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन कहे जाने वाले राहुल गुप्ता ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ को माउंटेन क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही.
छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन कहे जाने वाले राहुल गुप्ता ने किरण रिजिजू से उनके निजी निवास पर मुलाकात की. इस दौरान राहुल के साथ आशीष मेहरा, डॉक्टर जतिन चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में माउंटेन क्लाइम्बिंग को प्रमोट करने और आगे बढ़ाने की मांग की. जवाब में मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
माउंटेनमैन राहुल गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से की मुलाकात - Kiran Rijiju
छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन राहुल गुप्ता ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की है. उन्होंने पर्वतारोहण के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की है.
केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात
राहुल गुप्ता छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स को राज्य में पहचान दिलाने की वजह से जाने जाते हैं. लगातार छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए काफी सालों से वह प्रयास कर रहे हैं. राहुल गुप्ता एवरेस्ट पर भी चढ़ाई कर चुके हैं.