रायपुर: आगामी 23 जनवरी को शहरी जनप्रतिनिधियों का दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेगा. कुल 48 जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मिल कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
दरअसल, ये चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के विकास, बेहतर कामकाज और शहरी विकास के लिए रोड मैप तैयार किए जाएंगे. साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी खास चर्चा की जा सकती है.