छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक, अनब्लॉक होने पर बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक और अनब्लॉक होने पर जमकर सियासत हुई. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए. कांग्रेस ने इसे सोची समझी साजिश करार दिया.तो बीजेपी ने इसे ट्विटर की तरफ से की गई कार्रवाई बताया है.

rahul-gandhi-twitter-account-blocked-bjp-and-congress-targeting-each-other
राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक

By

Published : Aug 14, 2021, 10:35 PM IST

रायपुर:हाल ही में ट्विटर द्वारा राहुल गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद देश सहित प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी हो गया. ट्विटर के द्वारा यह अकाउंट रेप पीड़िता की तस्वीर वायरल करने के मामले में ब्लॉक की गई थी. जिसे कांग्रेस ने मोदी सरकार के इशारे पर किया गया काम करार दिया. तो बीजेपी ने इसे ट्विटर की तरफ से की गई कार्रवाई बताया. बीजेपी इसे ट्विटर के द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन बता रही है साथ में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी राहुल गांधी द्वारा पालन न किए जाने की बात कह रही है.

राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक

ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जारी गाइडलाइन का यदि कोई पालन न करें तो उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाए. क्योंकि यदि सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका अकाउंट ब्लॉक करते हैं तो इसे लेकर भी अब सियासत होने लगी है. जैसे ही ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को ब्लॉक किया उसके तुरंत बाद देश सहित प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेताओं ने एक-एक कर अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया. सबने उसमें अपनी फोटो के स्थान पर राहुल गांधी की फोटो लगा दी राहुल गांधी के समर्थन में एक के बाद एक कमेंट करने लगे. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो कांग्रेसी नेताओं ने ट्विटर कंपनी और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर भी प्रदर्शन किया.

1857 की क्रांति से रायपुर पुलिस ग्राउंड का कनेक्शन, जानें, कैसे उठी यहां से विद्रोह की ज्वाला

वहीं भाजपा का कहना है कि ट्विटर के द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह उनके निर्धारित मापदंडों के अनुसार की गई है ट्विटर द्वारा राहुल गांधी का अकाउंट बंद करने के मामले में भाजपा का कोई हाथ नहीं है. क्योंकि ट्यूटर भाजपा सरकार नहीं चलाती है. भाजपा का यह भी आरोप है कि, राहुल गांधी के द्वारा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था. जिस वजह से ट्विटर के द्वारा उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

हालांकि कांग्रेस के साथ तकरार के बीच अपने इंडिया प्रमुख का ट्रांसफर करने के बाद अब ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को बहाल कर दिया है .1 सप्ताह तक अस्थाई तौर पर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद ट्विटर ने शनिवार को राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट को अनलॉक कर दिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details