रायपुर:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राहुल गांधी खेत में धान काटते हुए और किसानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम बघेल भी राहुल गांधी के साथ नजर आए. दरअसल, ये वीडियो 29 अक्टूबर का है, जब राहुल दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान राहुल ने किसानों के साथ धान कटाई की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं, शनिवार को इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी ने शेयर किया है.
राहुल ने शेयर किया वीडियो: राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई! फिर से होगी कर्ज़ माफी, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे, कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष,उनको हमारी गारंटी है!" राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए ऋण माफी, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी और उनकी पार्टी की वापसी पर खेतिहर मजदूरों के लिए वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्ष करने की गारंटी दी.