छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे प्रदेशों से आगे है छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्थाः राहुल गांधी - राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ ट

छत्तीसगढ़ में आज राष्ट्रीय ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था दिन ब दिन आगे बढ़ती जा रही है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Dec 27, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मिलकर इस प्रदेश को आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में हिंसा कम हुई है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था दिन ब दिन आगे बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश के आदिवासियों के बारे में हमेशा से ही सोचती आई है. सभी आदिवासियों को उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाने का मौका मिलेगा.

दूसरे प्रदेशों से आगे है छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था

'आदिवासियों की आवाज सुनती है छग की सरकार'
उन्होंने कहा कि यहां हमें अनेकता में एकता दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी एक साथ मिलकर आगे बढ़ें. आदिवासियों के साथ देश में बड़ी समस्या है, छत्तीसगढ़ सरकार को आदिवासियों की आवाज सुनाई दे रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार तेंदुपत्ता, जमीन वापसी, कुपोषण पर आपके साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सबकी आवाज सुनती है.

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों के किसान की समस्या, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से आप वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलितों की आवाज के बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती है. जब तक देश की जनता की आवाज विधानसभा में नहीं सुनाई देती तब तक बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात नहीं पाया जा सकता.

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, आदिवासी चलाते हैं. सभी को एक साथ मिलकर प्रदेश को आगे लेकर जाना है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बाकी प्रदेशों से आगे जा रही है. भाई को भाई से लड़ा कर देश का फायदा नहीं हो सकता है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details