रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मिलकर इस प्रदेश को आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में हिंसा कम हुई है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था दिन ब दिन आगे बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश के आदिवासियों के बारे में हमेशा से ही सोचती आई है. सभी आदिवासियों को उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाने का मौका मिलेगा.
'आदिवासियों की आवाज सुनती है छग की सरकार'
उन्होंने कहा कि यहां हमें अनेकता में एकता दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी एक साथ मिलकर आगे बढ़ें. आदिवासियों के साथ देश में बड़ी समस्या है, छत्तीसगढ़ सरकार को आदिवासियों की आवाज सुनाई दे रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार तेंदुपत्ता, जमीन वापसी, कुपोषण पर आपके साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सबकी आवाज सुनती है.