छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ सीएम बघेल समेत छत्तीसगढ़ के चंद नेताओं को फॉलो करते हैं राहुल गांधी, लिस्ट में सिंहदेव का नाम नहीं - राहुल गांधी की फॉलो लिस्ट

ETV भारत ने ये जानने की कोशिश की कि राहुल गांधी ट्विटर पर (rahul ghandi) छत्तीसगढ़ के किन नेताओं को फॉलो करते हैं. इस दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए. राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel), गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अरुण वोरा और विकास उपाध्याय को ही फॉलो करते हैं.लेकिन उनकी लिस्ट में मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम नहीं है.

CM Baghel on twitter
राहुल गांधी की फॉलो लिस्ट

By

Published : Jun 19, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहे हैं, इस मौके पर छत्तीसगढ़ से भी उन्हें बधाई संदेश मिले हैं. उनके जन्मदिन पर ETV भारत ने ये जानने की कोशिश की कि, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के किन नेताओं को ट्विटर पर फॉलो करते हैं. हमें अपनी पड़ताल में बेहद रोचक बातें पता चलीं. इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, राहुल गांधी अपने ट्विटर एकाउंट से छत्तीसगढ़ से सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अरुण वोरा और विकास उपाध्याय को ही फॉलो करते हैं. बेहद चौकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में टीएस सिंहदेव का नाम नहीं है. छत्तीसगढ़ की राजनीति को थोड़ा भी समझने वाले के लिए यह बात चौकाने वाली हो सकती है कि, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के जिन नेताओं को फॉलो करते हैं उनमें टीएस सिंहदेव का नाम शामिल नहीं है.

सिंहदेव को फॉलो नहीं करने के क्या मायने ?

मंत्री टीएस सिंहदेव का सोशल मीडिया एकाउंट काफी सक्रिय रहता है. अपने विभाग की जानकारी के साथ ही कई राष्ट्रीय मुद्दों पर मंत्री सिंहदेव अपनी राय रखते रहते हैं. इसके अलावा वे राहुल गांधी के ज्यादातर ट्वीट को रीट्वीट भी करते हैं. इसके बाद भी उन्हें राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर फॉलो न करना हैरान करने वाली बात है.
प्रदेश की सियासत में एक तरफ ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात की जाती है और दूसरी तरफ कांग्रेस के आला नेता का रूख शायद इस ओर इशारा कर रहा है कि राहुल गांधी को फिलहाल भूपेश बघेल पर ही पूरा भरोसा है.

हाल ही में कई लोगों को किया है अनफॉलो

राहुल गांधी ने हाल ही में कई लोगों को ट्विटर पर अनफॉलो किया है. इनमें पत्रकार, नेता और सोशल मीडिया के जानकार शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में कुछ नए एकाउंट को उन्होने फॉलो भी किया है. इनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ऑफिसियल पेज भी शामिल है. राहुल गांधी दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा के ऑफिस एकाउंट को भी फॉलो कर रहे हैं. जबकि ये एकाउंट लंबे समय से एक्टिव नजर नहीं आ रहा है.

सिर्फ 269 लोगों को फॉलो करते हैं राहुल गांधी

राजनीतिक जानकार टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत जैसे वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी की तरफ से फॉलो नहीं करने के अपने-अपने मायने जरूर निकाल रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ट्विटर पर 269 लोगों को फॉलो करते हैं. जबकि 19 मीलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details