रायपुर: राहुल गांधी अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहे हैं, इस मौके पर छत्तीसगढ़ से भी उन्हें बधाई संदेश मिले हैं. उनके जन्मदिन पर ETV भारत ने ये जानने की कोशिश की कि, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के किन नेताओं को ट्विटर पर फॉलो करते हैं. हमें अपनी पड़ताल में बेहद रोचक बातें पता चलीं. इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल, राहुल गांधी अपने ट्विटर एकाउंट से छत्तीसगढ़ से सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अरुण वोरा और विकास उपाध्याय को ही फॉलो करते हैं. बेहद चौकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में टीएस सिंहदेव का नाम नहीं है. छत्तीसगढ़ की राजनीति को थोड़ा भी समझने वाले के लिए यह बात चौकाने वाली हो सकती है कि, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के जिन नेताओं को फॉलो करते हैं उनमें टीएस सिंहदेव का नाम शामिल नहीं है.
सिंहदेव को फॉलो नहीं करने के क्या मायने ?
मंत्री टीएस सिंहदेव का सोशल मीडिया एकाउंट काफी सक्रिय रहता है. अपने विभाग की जानकारी के साथ ही कई राष्ट्रीय मुद्दों पर मंत्री सिंहदेव अपनी राय रखते रहते हैं. इसके अलावा वे राहुल गांधी के ज्यादातर ट्वीट को रीट्वीट भी करते हैं. इसके बाद भी उन्हें राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर फॉलो न करना हैरान करने वाली बात है.
प्रदेश की सियासत में एक तरफ ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात की जाती है और दूसरी तरफ कांग्रेस के आला नेता का रूख शायद इस ओर इशारा कर रहा है कि राहुल गांधी को फिलहाल भूपेश बघेल पर ही पूरा भरोसा है.