रायपुरः राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता यहां लोक कलाकारों को थिरकते देख खुद को रोक न सके. राहुल, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच पर पहुंचे और मांदर गले में टांग कर लोक कलाकारों के साथ मंच पर जमकर थिरके. उनके साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीना कुमार, मंत्री कवासी लखमा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो - rahul gandhi tribal dance fest
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता यहां लोक कलाकारों को थिरकते देख खुद को रोक न सके. राहुल, भूपेश बघेल के साथ मंच पर पहुंचे और मांदर गले में टांग कर लोक कलाकारों के साथ मंच पर जमकर थिरके. उनके साथ मीना कुमार, कवासी लखमा और मोहन मरकाम भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी
इसके पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा-
- छत्तीसगढ़ की सरकार चलाने में आपकी (आदिवासियों) आवाज सुनाई देनी चाहिए.
- आदिवासियों के सामने देश में बहुत समस्या है, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की सरकार आपके साथ मिलकर काम कर रही है.
- ये सरकार लोगों की आवाज सुनती है, विधानसभा में एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सबकी आवाज सुनाई देती है.
- केंद्र पर निधाना- धर्म, हर जाति के लोगों को साथ लेकर जब तक नहीं चलोगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता.
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बाकी प्रदेशों से आगे जा रही है.
- तोड़ने से, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा कभी नहीं हो सकता.
- ये महोत्सव हर व्यक्ति को एक साथ मौका देगा, हर आदिवासी को अपनी संस्कृति और एकता दिखाने का मौका मिलेगा.
- अनेकता से ही एकता बनती है.
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:39 PM IST