रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त 21 मई को वितरित करेगी. योजना के जरिए किसानों को वर्ष 2020-21 की पहली किस्त दी जाएगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर शामिल हो सकते हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी संभावना जताई है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त का भुगतान 21 मई को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी वर्चुअल तौर पर जुड़ सकते हैं. इसके पहले भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की लॉन्चिंग में राहुल गांधी वर्चुअल तौर पर शामिल हुए थे. बात दें कि भूपेश सरकार साल 2020-21 की पहली किस्त के रुप में किसानों को लगभग 15 सौ करोड़ रुपए देगी. ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना: 90 हजार किसानों के खाते में जमा हुई राशि