छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम समेत प्रदेश के मंत्री और कई विधायक भी एमपी जा रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्मृति स्वरुप छत्तीसगढ़ की सात नदियों का पानी और मिट्टी का कलश भेंट किया जाएगा.(Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra in MP )

MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल
MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल

By

Published : Nov 25, 2022, 4:18 PM IST

रायपुर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता, विधायक, मंत्री शामिल होने इंदौर रवाना होंगे . 26 और 27 नवंबर को इंदौर में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस 324 नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गुरुवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, जहां से वो इंदौर आयेंगे. इस बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra in MP)

भारत जोड़ो यात्रा में कौन-कौन हो रहा शामिल : इस यात्रा में छत्तीसगढ़ सेपीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, टीएस सिंहदेव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, संगठन प्रभारी अमरजीत चावला, के अलावा कई मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है. इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री, विधायक और कांग्रेस के कई पदाधिकारी सहित नेता मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे.

राहुल गांधी को भेंट करेंगे सात नदियों का जल :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) ने इस दौरान कहा कि ''राहुल गांधी को पदयात्रा में छत्तीसगढ़ की माटी और 7 नदियों का जल देंगे.26 और 27 को मध्यप्रदेश में पदयात्रा में शामिल होकर संदेश देने का प्रयास करेंगे. सामाजिक सौहार्द बने इस उद्देश्य से पदयात्रा में छत्तीसगढ़ से 334 यात्री शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ की नदियां एक जगह जाकर मिलती है. नदियां जब मिलती है तो एक हो जाती है. सामाजिक सौहाद बने, इस उद्देश्य से पदयात्रा में 334 यात्री शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.''

छत्तीसगढ़ की सात नदियों का पानी

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण के विरोध का भूपेश कैबिनेट ने निकाला हल

MP पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा :गौरतलब है कि राहुल गांधी की अगुवाई में की जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र से गुजरने के बाद ‘दक्षिण का द्वार’ कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से बुधवार सुबह मध्य प्रदेश में दाखिल हुई. राहुल ने सभास्थल पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाइयों के बीच तिरंगे का हस्तांतरण कराने के बाद राज्य में 12 दिवसीय यात्रा की औपचारिक शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details