रायपुर:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अंबाला में आयोजित कांग्रेस पार्टी की सभा में राहुल गांधी के द्वारा विवादित टिप्पणी की है. कौरव समाज ने राहुल गांधी पर "हाफ पेंट पहनने वाले और शाखा लगाने वाले" संबोधित करते हुए जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में कौरव समाज ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. राहुल गांधी के जातिगत टिप्पणी के बाद कौरव समाज में आक्रोश देखने को मिली.
राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन: शुक्रवार को राजधानी के शंकर नगर चौक पर अखिल भारतीय कौरव महासभा के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय कौरव महासभा छत्तीसगढ़ का कहना है कि "राहुल गांधी अपने शब्द को वापस ले, नहीं तो आने वाले दिनों में समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा." इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की गई.
प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन: इस प्रदर्शन का समर्थन देने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा इस तरह से जातिगत टिप्पणी करना गलत और अशोभनीय है. जिससे समाज को ठेस पहुंची है. समाज और जाति को तोड़ना कांग्रेस की पुरानी प्रवृत्ति है."