छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महिलाओं की हुंकार बनी 'रागी द बैंड' - आर्टिस्ट लड़कियां

महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाली गर्ल बैंड रागी से ETV भारत की खास बात.

Ragi the band became the voice of women in raipur
गर्ल बैंड रागी

By

Published : Jan 26, 2020, 7:36 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में अपने गीत और संगीत के माध्यम से एक बैंड की लड़कियां महिला सशक्तिकरण का हुंकार भर रही हैं. लड़कियों के इस बैंड का नाम रागी है. इसकी खासियत ये है कि इसमें सभी आर्टिस्ट लड़कियां हैं.

रागी द बैंड

कोरबा की रहने वाली जयश्री नायर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गर्ल बैंड बनाया है. इसमें ड्रमर, गिटारिस्ट, सिंगर सभी लड़कियां हैं. जयश्री ने बताया कि बैंड का नाम रागी रखने की वजह छत्तीसगढ़ की हमारी लोक कला है. पंडवानी के दौरान पीछे से एक हुंकार देने वाला होता है. जिसे रागी कहा जाता है. पुकार करने वाले हमेशा सामने होते हैं, इसलिए इसका नाम रागी रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details