रायपुर: विश्वभर में आज रेडियो दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर ETV भारत की टीम ने रेडियो के श्रोताओं से बातचीत की, तो उनका कहना है कि 'रेडियो ही एक ऐसा माध्यम है, जो हर घर तक पहुंचा है, जिससे लोगों को खेती-बाड़ी से लेकर अन्य समाचारों की भी जानकारी मिलती है. लोगों ने बताया कि आज भी ग्रामीण इलाकों में रेडियो का क्रेज बरकरार है.
रेडियो के श्रोताओं का कहना है कि 'आज भले ही हम डिजिटल जमाने में जी रहे हैं, हमारे पास टीवी, मोबाइल, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया है, लेकिन आज भी रेडियो की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. ETV भारत से बाचतीत करते हुए लोगों ने बताया कि 'रेडियो का महत्व आज भी उतना ही है, जितना कुछ वर्षों पहले तक था. श्रोताओं ने बताया कि 'आज भी भारत का 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और रूलर एरिया में बसता है. जहां तक टेलीविजन आज भी अपनी पकड़ नहीं बना पाया है'.
रेडियो को कहीं भी कभी भी सुन सकते हैं'