रायपुर: द रेडिएंट स्कूल में मंगलवार को एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हुआ था. यहां जिप लिनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई थी, जिसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सीएम बघेल ने पालकों को न्याय दिलाने के आश्वासन दिया है.