छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेडिएंट स्कूल हादसा : अभिभावकों ने सीएम से लागाई न्याय की गुहार - strict action against school management

रेडिएंट स्कूल में मंगलवार को एडवेंचर गेम के दौरान हुए हादसे में एक बच्ची घायल हो गई. इस मामले में घायल बच्ची के अभिभावक ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. और स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

द रेडिएंट स्कूल हादसा

By

Published : Nov 13, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:06 PM IST

रायपुर: द रेडिएंट स्कूल में मंगलवार को एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हुआ था. यहां जिप लिनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई थी, जिसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है.

रेडिएंट स्कूल हादसा मामला

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सीएम बघेल ने पालकों को न्याय दिलाने के आश्वासन दिया है.

पढ़ें : रायपुर डीईओ की बड़ी कार्रवाई, द रेडिएंट स्कूल की मान्यता रद्द

हादसे के बाद बुधवार को जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया है. जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत आई है. इससे पहले भी कई बार स्कूल के खिलाफ शिकायतें आती रही हैं. लेकिन इस बार मामला गंभीर है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details