रायपुर: गुंडरदेही के ग्राम मचौद निवासी पूनम कतलम की सूरजपुर के लटोरी में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. सूचना के बाद से गांव में गुस्से का महौल है. परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. देर शाम शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. विश्रामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे.
दरअसल, लटोरी चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर पूनम कतलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
घटना के बाद से गांव में गम का माहौल
घटना की सूचना के बाद से गांव में गम का माहौल है.सभी का कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.