छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत पर उठ रहे सवाल, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा - सब इंजीनियर की मौत

सूरजपुर जिले के लटोरी थाने में हत्या के मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लाए गए सब इंजीनियर की मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक बालोद के ग्राम मचौद का रहने वाला था, घटना की सूचना के बाद से गांव में गुस्से का माहौल है, शव पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. विश्रामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे.

suspicious death of youth in police custody
पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:09 PM IST

रायपुर: गुंडरदेही के ग्राम मचौद निवासी पूनम कतलम की सूरजपुर के लटोरी में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. सूचना के बाद से गांव में गुस्से का महौल है. परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. देर शाम शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. विश्रामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे.

पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत पर उठ रहे सवाल

दरअसल, लटोरी चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर पूनम कतलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

घटना के बाद से गांव में गम का माहौल

घटना की सूचना के बाद से गांव में गम का माहौल है.सभी का कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था.

पढ़ें-सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, परिवार ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

'थाना ले जाने के दौरान बिगड़ी तबीयत'

चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी था. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Nov 24, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details