रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन (lockdown) के डर से अब मजदूरों का पलायन फिर से शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine centers) फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. रायपुर जिले के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई. बाहर से आने वाले श्रमिकों और नागरिकों के रुकने, ठहरने की व्यवस्था की जा सकेगी.
रायपुर जिले में 417 क्वारंटाइन
रायपुर जिले के चार विकासखंडों के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था कर ली गई है. इन क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले श्रमिकों और नागरिकों के रुकने, ठहरने की व्यवस्था गई है. क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए पेयजल, सूखा राशन, बिजली, सुरक्षा, शौचालय की व्यवस्था की गई है.