छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण - संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी में बन रहे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य की क्वॉलिटी को लेकर भी निर्देश दिए. मंत्री ने समय पर कार्य पूरा होने की बात कही.

pwd-minister-tamradhwaj-sahu-inspected-expressway-construction-work
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

By

Published : Feb 5, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 12:14 PM IST

रायपुर:पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

मीडिया से चर्चा करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे में 5 पॉइंट है. कंपनी को जो समय दिया गया था उस हिसाब से कंपनी कार्य कर रही है. मार्च में 3 पॉइंट पूरे कर लिए जाएंगे.

समय पर पूरे होंगे कार्य: ताम्रध्वज

रायपुर एक्सप्रेस-वे निर्माण में मई तक 2 पॉइंट पूरे किए जाएंगे. कुल 5 पॉइंट पूरे हो जाएंगे. निर्माण कार्य की क्वालिटी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा फाफाडीह चौक रेलवे ब्रिज का कार्य भी शुरू हो गया है. ठेकेदार को 7 महीने का टारगेट दिया गया है. मंत्री ने समय पर कार्य पूरे होने की बात कही है.

पढ़ें:आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग

आज गरियाबंद के दौरे पर गृहमंत्री

गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे राजिम सर्किट हाउस में वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे नगर पंचायत राजिम के सभाकक्ष में राजिम मेला आयोजन के संबंध में बैठक लेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details