रायपुर: आरंग में पीडब्ल्यूडी विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास बने मोड़ पर किसी तरह का कोई डायरेक्शन बोर्ड नहीं दिया गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डायरेक्शन नहीं होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इस मोड़ में 2 महीने पहले हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
सड़क निर्माण में लापरवाही, सांकेतिक चिन्ह नहीं होने से बढ़ रहे हादसे
आरंग में रेलवे क्रॉसिंग के पास बने सड़क की मोड़ पर किसी तरह का कोई डायरेक्शन नहीं दिया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से यहां कई हादसे हो चुके है.
आरंग मोड़
लोगों ने बताया कि इस मोड़ के पास दो कार और दो मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो चुके हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.