रायपुर:राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती की गलियां पूरी तरह से भक्तिमय माहौल में रमी नजर आ रही है. Gods painting on walls in purani basti of Raipur राम-सीता का वियोग हो, तो कहीं तपस्या में लीन भोलेनाथ नजर आ रहे हैं. इन जगहों पर जाने से लगा रहा है कि आप काशी या किसी तीर्थस्थल पर पहुंच गए हैं. (Initiative to beautify heritage with wall painting) पुरानी बस्ती के दीवारों पर पेंटिंग करने का यह काम रायपुर स्मार्ट सिटी ने हैरिटेज वॉल प्रोजेक्ट के तहत किया हैं. Raipur latest news
पुरानी बस्ती के लोगों में खुशी: पुरानी बस्ती के रहने वाले पं संजय जोशी बताते हैं कि "पुरानी बस्ती रायपुर शहर का मुख्य इलाका है. पुरानी बस्ती के बाद रायपुर शहर फैला हैं. हमारे तैंतीस करोड़ कोटी देवी देवताओं के अलावा पुरानी तस्वीरों को भी अंकित किया गया है. (purani basti wall penting in raipur) साथ ही हमारे धरोहरों को भी बेहतर ढंग से वॉल पेंटिंग किया गया है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. कम कम से बच्चों को ये तो पता चल रहा है कि यह हनुमान जी हैं, यह राम जी हैं या अन्य हमारे देवी देवताएं हैं. उन्हें बच्चे अब उनके बारे में जान रहे हैं." wall painting of Bhagwan Basti in Raipur
बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने की अनूठी पहल:पुरानी बस्ती निवासी सुमीत तिवारी कहते हैं कि "पहले हम लोग देखते थे कि स्ट्रीट नार्मल था, लेकिन अब इस स्ट्रीट देखते हुए एक किमी तक कब पहुंच जाते हैं पता ही नही चलता है. हमारा मोहल्ला इतना सुंदर हो गया है कि अब हम इन्हें निहारते रहते हैं पुरानी बस्ती ग्वालों की भी बस्ती हैं. यहां बहुत सी तस्वीरें गायों की भी हैं. यहां राधा कृष्ण के अलावा बहुत से भगवानों की पेंटिंग हैं. सबसे अच्छा यह लगता है कि यहां बहुत से बच्चे रहते हैं. बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने का अनुठा पहल हैं. फिलहाल रायपुर के पुरानी बस्ती में ही इस तरह का रंग रोगन किया गया है. बाकी जगहों पर भी होना चाहिए." राहगीर भी इस काम की कर रहे तारीफ: रायपुर के अभिजीत वाजपेयी कहते हैं कि "यहां से गुजरता हूं तो बहुत अच्छा लगता है. यहां की दीवारों में गायों के अलावा हमारी देवी देवताओं की तस्वीर है, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र है. रायपुर की पुरानी जगहों में भी इसी तरह की वॉल पेंटिंग की जानी चाहिए, ताकि लोग जाने की हमारी संस्कृति क्या है."