छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूछताछ के लिए थाने नहीं पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता, दोबारा जारी होगा नोटिस - dks hospital

पुनीत गुप्ता मंगलवार को भी गोल बाजार थाने नहीं पहुंचे. पुलिस ने गुप्ता को सुबह 11 बजे तक थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था.

पूछताछ के लिए थाने नहीं पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता, दोबारा जारी होगा नोटिस

By

Published : Apr 30, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:14 PM IST

रायपुर: डीकेएस अस्पताल में फर्जी भर्ती और खरीदी में घोटाले के आरोपों से घिरे डॉक्टर पुनीत गुप्ता मंगलवार को भी गोलबाजार थाने नहीं पहुंचे. पुलिस ने गुप्ता को सुबह 11 बजे तक थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था. पुलिस अब दोबारा नोटिस जारी करेगी.

पूछताछ के लिए थाने नहीं पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता, दोबारा जारी होगा नोटिस

पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार को गोलबाजार थाने में काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता गोल बाजार थाने नहीं पहुंचे. पुनीत के हाजिर नहीं होने पर पुलिस अब तीसरी बार गुप्ता को नोटिस जारी करेगी.

कई बार नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे गुप्ता

दरअसल, डीकेएस अस्पताल के मौजूदा अधीक्षक केके खरे ने तत्कालीन अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता पर भर्ती में गड़बड़ी और खरीदी में घोटाले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले में पुनीत गुप्ता को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर रही है. मामले में पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 7:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details