छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: बस्तर क्षेत्र की इन 4 विधानसभाओं में थमा प्रचार

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होगा.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 9, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 3:31 PM IST

रायपुरः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है. छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होगा. आज बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रचार का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर सकेंगे.

3 बजे जिन विधानसभाओं में थमा प्रचार-

  • बीजापुर
  • सुकमा
  • दंतेवाड़ा
  • नारायणपुर

5 बजे बाकी 4 विधानसभाओं में थमेगा प्रचार

  • जगदलपुर
  • बस्तर
  • चित्रकोट
  • कोंडागांव

बस्तर लोकसभा के चार विधानसभा में 3 बजे प्रचार थम गया है और बाकी 4 विधानसभा में शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम से सभी केंद्रों में मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. 159 मतदान दल होंगे हेलीकॉप्टर से रवाना किए जा रहे हैं.

इतने मतदान केंद्र बनाए गए
बस्तर लोकसभा में कुल 1878 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 289 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है. 741 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील केंद्र व 227 को संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है. 27 संगवारी व 9 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

23 मई को आएंगे नतीजे

वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट डाले जाएंगे. सरगुजा (ST) , रायगढ़ (ST), जांजगीर (SC), दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं 23 मई को नतीजे आएंगे.

Last Updated : Apr 9, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details