छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर गोल बाजार में ट्रैफिक जाम से जनता परेशान

रायपुर के गोल बाजार में आज भी सड़कों पर टैफिक व्यवस्था बदहाल नजर आती है. तीज त्यौहार के समय शाम होते ही सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. व्यापारी और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Public upset due to traffic jam during festivals
त्यौहारों के दौरान ट्रैफिक जाम से जनता परेशान

By

Published : Sep 7, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:07 PM IST

रायपुर: भारत में सभी त्यौहारों पर बाजार में रौनक रहती है. लोग उत्साहित रहते हैं. छत्तीसगढ़ में भी तीजा पोरा, हरेली समेत सभी त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ की सीमा बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड से लगी है. लिहाजा आसपास के राज्यों के भी बड़े त्यौहार छत्तीसगढ़ में सेलिब्रेट किए जाते हैं. राजधानी रायपुर में तीज त्यौहार पर स्पेशल झांकियां निकाली जाती है. लेकिन आज भी राजधानी रायपुर की सड़कों पर तीज त्यौहार के समय शाम होते ही लंबे जाम (Public upset due to traffic jam during festivals) लग जाते हैं.

त्यौहार में घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोग:हर साल निगम प्रशासन गणेश चतुर्थी की झांकियों के समय रोड मैप बनाता है. लेकिन यह रोड मैप सड़कों पर कभी नजर नहीं आता है. हर साल त्यौहारी सीजन में सड़कों पर घंटों जाम लगना आम बात है. त्यौहारी सीजन में लोग 2 घंटे तक लंबे जाम में फंसे रहते हैं. ऐसे में व्यापारी और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गोल बाजार में नहीं साफ पानी की व्यवस्था:गोल बाजार व्यापारिक संघ पदाधिकारी विनय गुप्ता ने बताया "हर साल त्यौहारी सीजन पर व्यापारियों को तो तकलीफ होती ही है, ग्राहकों को भी काफी ज्यादा परेशानी होती है. निगम का काम है कि जिस तरह से वह राजस्व वसूली करता है, उस तरह से वह सुविधा भी लोगों तक पहुंचाए. बाजार में रोड मैप के साथ साथ सुलभ की, साफ पानी की, गलियों में लाइट की सुविधा नहीं है. इससे आम पब्लिक को बहुत परेशानी होती है. प्रशासन को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए."


यह भी पढ़ें:8 दशकों से रायपुर के हृदय स्थल गोलबाजार में विराजते हैं गणपति, गणेश भगवान के सिर पर सजता है सोने का मुकुट


तंग गलियों और झांकियों की वजह से परेशानी:व्यापारी विनोद ने बताया "तंग गलियों की वजह से व्यापारी और ग्राहक दोनों को ही काफी ज्यादा परेशानी होती है. पीने के पानी की आवश्यकता और गाड़ी पार्क करने की आवश्यकता है. सभी व्यापारी यह प्रयास करते हैं कि उनके दुकान में ग्राहक या जब वह गाड़ी पार्क करते हैं, तो लोगों को परेशानी ना हो. लेकिन त्यौहारी सीजन में शाम के समय स्पेशली चौक चौराहों में जितना जाम लगता है. लोगो को उससे काफी ज्यादा परेशानी होती है.

त्यौहार पर लगता है लंबा जाम ट्रैफिक जाम:व्यापारी कैलाश राव ने बताया "ट्रैफिक पुलिस ठीक से व्यवस्था नहीं कर पाती. जिस वजह से जाम लगता है. स्पेशली गोलबाजार थाने के पास और मालवीय रोड को त्यौहारी सीजन पर वन वे कर दिया जाता है. जिस वजह से गाड़ियां कोतवाली चौक से घूम कर आते हैं. जिससे और ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है. इसके अलावा जो छोटे छोटे ठेले दुकानों के सामने खड़े हो जाते हैं. इससे रोड ब्लॉक हो जाता है और इससे हर तीज त्यौहार के समय लंबा जाम हो जाता है. बार बार ट्रैफिक पुलिस को शिकायत करने के बाद भी वह कार्रवाई नहीं करती है.

क्या कहते हैं अधिकारी:ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया "गणेश उत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. जरूरत पड़ने पर ही केके रोड, सदर बाजार, कंकाली पारा और एमजी रोड को वन वे किया जाएगा. सड़कों को वन वे करने से पूर्व इसकी सूचना जारी की जाएगी. सड़कों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के अलावा कंट्रोल रूम की टीम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नजर रखेगी.

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details