छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मच्छरों की बढ़ती समस्या से जनता को नहीं मिल रहा छुटकारा, मेयर एजाज ढेबर गिना रहे दूसरी समस्याएं

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) को स्वच्छता के लिए देश में छठा स्थान (Raipur ranked sixth in cleanliness survey) प्राप्त हुआ है. रायपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने के बाद एक ओर जहां नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा हो रही है. वहीं शहर में मच्छरों की तादाद ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

problem of mosquitoes in raipur
रायपुर में मच्छरों की बढ़ती समस्या

By

Published : Dec 5, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 11:12 PM IST

रायपुर: हाल ही में रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) को स्वच्छता के लिए देश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. रायपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने के बाद एक ओर जहां नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा हो रही है. वहीं शहर में मच्छरों की तादाद बढ़ गई है. जिसके कारण आम जनता को बेहद परेशानियां हो रही है. पहले ही राजधानी, डेंगू के प्रकोप (dengue outbreak in raipur) से प्रभावित है. ऐसे में बढ़ते मच्छरों की तादाद (number of mosquitoes) ने लोगों को भी परेशानी बढ़ा दी है.

रायपुर में मच्छरों की बढ़ती समस्या

यह भी पढ़ें:COVID इफेक्ट : रायपुर में 70 % तक घटा पटाखों का बिजनेस, शादियों का कॉन्ट्रैक्ट भी इवेंट प्लानर को

शाम होते ही लोगों के घरों में मच्छरों का प्रकोप इस तरह तरह बढ़ जाता है. लोगों को बैठना भी मुश्किल हो रहा है. मच्छरों की बढ़ती तादाद के बीच विपक्ष भी सत्त्ता पक्ष के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. जनता का कहना है कि, वार्डों में मच्छर का प्रकोप इतना है कि घरों में शाम होते बैठना भी दूभर हो जाता है. बच्चे शाम होते ही पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इसी के साथ ही नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

विपक्ष ने महापौर पर बोला हमला

वहीं इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Leader of Opposition Minal Choubey) का कहना है कि, वर्तमान समय में राजधानी रायपुर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. आश्चर्य की बात है कि कुछ दिन पहले ही स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रायपुर को पुरस्कार मिला है. यह सोचने वाली बात है कि इतने मच्छर बढ़ गए हैं. लेकिन नगर निगम का दावा है कि एंटी लार्वा और फॉगिंग के लिए नगर निगम फंड उपलब्ध कराती है. लेकिन यह राशि कहां जा रही है. अगर इतने रुपए खर्च करने के बाद भी शहर की जनता को मच्छरों से निजात नहीं दिला पा रहे हैं. तो यह किसकी अक्षमता है. नगर निगम के महापौर को देखना चाहिए कि जो राशि मच्छर उन्मूलन के लिए खर्च की जा रही है क्या वास्तव में उसका इस्तेमाल सही ढंग से हो रहा है या नहीं. वार्ड के जनप्रतिनिधियों की शिकायत रहती है कि वार्डो में फॉगिंग नहीं हो रही है

महापौर ने भी गिना दी कई समस्याएं

मच्छरों की बढ़ती समस्या पर महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने कहा है कि इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की तरफ से सभी वार्डों में फॉगिंग हो रही है. एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार नगर निगम प्रशासन कार्य कर रहा है. शहर में मच्छरों के बढ़ने का मुख्य कारण नालियों का खुला होना है. ओपन ड्रेनेज की वजह से अब लगातार यहां मच्छर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओपन ड्रेनेज बंद करने के लिए सरकार से फंड की मांग की गई है. मच्छर की समस्या को लेकर हाल मे बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Dec 5, 2021, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details