छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महापौर के 1 साल के काम को लेकर ये है रायपुरियंस की राय - रायपुर में विकासकार्य

महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को 1 साल पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर ETV भारत ने राजधानी की जनता से बातचीत की और उनकी राय ली.

Public opinion on 1 year work of Raipur Mayor Aijaz Dhebar
लोगों ने दी अपनी राय

By

Published : Jan 5, 2021, 10:01 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम परिषद के कार्यकाल को 1 साल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को भी 1 साल पूरे हो चुके हैं. रायपुर शहर में हुए पिछले 1 साल के काम को लेकर ETV भारत ने राजधानी की जनता से बातचीत की और जाना कि वह मेयर के 1 साल के कार्यकाल को वे किस तरह से देखते हैं.

1 साल के काम पर रायपुरियंस की राय

बातचीत के दौरान जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों ने कहा कि बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण अच्छा हुआ है. वहीं बाकी अन्य क्षेत्रो में कुछ खास काम देखने को नहीं मिला है. कुछ लोगों ने कहा कि सफाई व्यवस्था सही नहीं चल रही है. जो चीजे पहले थी वैसे ही है.

मच्छरों की समस्या से नहीं मिली निजात

कुछ लोगों ने कहा कि शहर में सिर्फ सौंदर्यीकरण का काम हुआ है. बाकी अन्य मूलभूत सुविधाएं नजर नहीं आती. मच्छरों की समस्या के लिए जो फागिंग की जाती थी, वह सब बंद हो गए हैं. नालियों में गंदगी बजबजा रही है. नए महापौर से जैसी उम्मीदे थी वैसी चीजे देखने को नहीं मिली है.

पढ़ें:अपनी पीठ थपथपाकर बोले ढेबर- महिलाओं को मिलने वाली है बड़ी सौगात

सौंदर्यीकरण की तारीफ

रायपुर नगर निगम की ओर से किए सौंदर्यीकरण के काम को लोगों ने खूब सराहा. लोगों ने कहा कि बूढ़ातालाब का जो सौंदर्यीकरण किया गया है यह जनता के लिए सौगात है.

मूलभूत सुविधाओं में और बेहतर करने की जरुरत

लोगों ने कहा कि महापौर जिस ऊर्जा के साथ काम कर रहे है जनता उसकी तारीफ कर रही है. लेकिन अभी भी मूलभूत सुविधाओं में काम करने की जरुरत है. साफ सफाई, नाली, पानी जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने की अब भी ज्यादा जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details