रायपुर :17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर ETV भारत ने सीधे लोगों से बातचीत की और सरकार के कामों को लेकर जनता की राय जानने की कोशिश की, जिसमें ज्यादातर यूथ सरकार के कामकाज से नाखुश नजर आए. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी सुरक्षा और तमाम मुद्दों पर सरकार को विफल बताया तो वहीं कांग्रेस ने अपने एक साल को कामयाब बताया.
सरकार के एक साल पर जनता की रिपोर्ट ETV भारत से की गई बातचीत में युवाओं ने कहा कि, 'सरकार ने इस पूरे एक साल में किसी तरह का काम नहीं किया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी किसी तरह का काम नहीं हुआ है न ही कोई योजना बनाई गई है'.
'पिछड़े शहर का विकास आज भी रुका हुआ है'
वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों का कहना है कि, 'छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में क्राइम की घटनाएं बढ़ गई हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सरकार ने किसी तरह के कोई उपाय नहीं किए हैं'. जनता ने यहां तक कहा कि, 'विकास भी उन शहरों का ही होता है जो पहले से विकसित होते हैं. जो शहर पिछड़े हुए हैं उनका विकास आज भी रुका हुआ है'.
'छत्तीसगढ़ में चल रहा गुंडाराज'
सरकार के कामकाज को लेकर भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चल रहा है. इस एक साल के कार्यकाल को उन्होंने लोगों की परेशानियों को बढ़ाने वाला साल बताया है'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'ये एक साल विपक्षी पार्टियों से बदले की भावना से व्यवहार करने वाला रहा'.
'जनजीवन का स्तर ऊंचा उठा'
वहीं कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, 'बीजेपी विकास के नाम पर सिर्फ कमीशन खाती थी, जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर रही है'. उन्होंने कहा कि, 'ये 1 साल आम जनता की खुशहाली वाला साल है. पहले पुलिस और प्रशासन की ताकत नकारात्मक चीजों और अपराधियों को बचाने में की जाती थी वहीं अब अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है. ऐसे में कह सकते हैं भूपेश सरकार ने सभी वर्गों की चिंता की है. भले ही आधारभूत ढांचे में परिवर्तन न हुआ हो, लेकिन आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है'.