रायपुर : नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने भी जरूरी कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च 2020 तक बंद किया जा रहा है.
कोरोना वायरस : 31 मार्च तक सार्वजनिक पुस्तकालय, स्वीमिंग पूल बंद - COVID-19
कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए निकाय से जुड़े सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च 2020 तक बंद किया जा रहा है.
बता दें कि निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, शासकीय-अर्धशासकीय जिम, स्वीमिंग पूल और वाटरपार्क को 31 मार्च 2020 तक बंद किया जा रहा है.
नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी अधिकारियों को पत्र के जरिए निर्देशित किया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि 'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर लें. साथ ही प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से भी अवगत कराएं'.