रायपुर: राजधानी रायपुर सहित देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आह्वान का समर्थन दीए और मोमबत्ती जलाकर किया. इस दौरान रात 9 बजे से लेकर 9:09 तक सभी लोगों ने अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझाकर अपनी बालकनी और घर के बाहर मोमबत्ती, दीए, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने के साथ ही पटाखे भी फोड़े.
Covid 19: महामारी के खिलाफ दीए जलाकर लोगों ने दिखाई एकजुटता - पटाखा
पीएम मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल रविवार को रायपुर में दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर लोगों ने कोरोना फाइटर्स का आभार जताया, साथ ही महामारी के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया.
लोगों ने जलाए दीए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ देशवासियों से एकसाथ खड़े होने, हौसला बनाए रखने, उम्केमीद कायम रखने और कोरोना फाइटर्स का आभार जताने के लिए के लिए 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:09 बजे तक घर के बाहर मोमबत्ती और दीये जलाने की अपील की थी.
इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने घरों की बालकनी और आंगन में खड़े होकर घंटी बजाने का आह्वान भी किया था.