छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व रंगमंच दिवस: रंगकर्मियों ने की आम जनता से अपील, लॉकडाउन का करें पालन - रंगकर्मियों ने ETV भारत से खास बातचीत की

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगकर्मियों ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की.

public-appeals-to-follow-lock-down-in-raipur
कोरोना वायरस के मद्देनजर रंगकर्मियों की लोगों से अपील

By

Published : Mar 27, 2020, 5:44 PM IST

रायपुर: 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है. विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगकर्मी सिग्मा उपाध्याय और रंगकर्मी अभिषेक चौधरी ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ETV भारत के माध्यम से जनता से देश में किए गए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.

कोरोना वायरस के मद्देनजर रंगकर्मियों की लोगों से अपील

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी भारत में लोग कड़ाई से इसका पालन नहीं कर रहे हैं. आप सभी सरकार के निर्देशों और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. अपनी सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखें.

रंगमंच, समाज को आईना दिखाता है

बता दें कि रंगमंच का इतिहास रहा है कि रंगमंच के माध्यम से हमेशा सामाजिक मुद्दों उठाया जाता रहा है. समाज में संदेश और जागरूकता फैलाने के लिए रंगकर्मी नाटक प्रस्तुत करते हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को आईना दिखाने का भी काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details