रायपुर: 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है. विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगकर्मी सिग्मा उपाध्याय और रंगकर्मी अभिषेक चौधरी ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ETV भारत के माध्यम से जनता से देश में किए गए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी भारत में लोग कड़ाई से इसका पालन नहीं कर रहे हैं. आप सभी सरकार के निर्देशों और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. अपनी सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखें.