छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पं. रविशंकर विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम आगामी आदेश तक किए स्थगित - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. लिहाजा यूनिवर्सिटी भी एग्जाम को आगामी आदेश तक स्थगित कर रहीं हैं. कुछ समय पहले कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी ने एग्जाम स्थगित किया था. अब पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है.

Pt. Ravi Shankar Shukla University
एग्जाम आगामी आदेश तक स्थगित

By

Published : Mar 10, 2021, 11:34 PM IST

रायपुर:पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्षों/प्राचार्य की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. कुलपति ने सभी केन्द्राध्यक्षों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है. उन्होंने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

क्यों स्थगित की गई परीक्षा?

दरअसल ज्यादातर प्राचार्य ने प्रथम सेमेस्टर के लिए जारी किए गए टाइमटेबल में बदलाव कर स्टूडेंट्स को और समय देने का अनुरोध किया. कुलपति ने भी तुरंत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दे दिए हैं.

प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में HC का फैसला, अभिभावकों की 11 याचिका खारिज

कब होगी परीक्षा?

पहले सेमेस्टर का टाइमटेबल जल्द ही दोबारा जारी किया जाएगा. बैठक में स्टूडेंट्स से जुड़ी दूसरी समस्याओं को लेकर भी केंद्राध्यक्षों ने पक्ष रखा. कुलपति ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details