छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पं.अरुणेश शर्मा ने रखा 30 घंटे का उपवास - गांधी बाबा के गैर राजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर उपवास व संवाद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर नगर निगम गार्डन में बुधवार को गांधी बाबा के गैर राजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर उपवास व संवाद का कार्यक्रम रखा गया. इसमें नगर के गांधी उपवासकर्ता पं. अरुणेश कुमार शर्मा ने 30 घंटे का उपवास रखे हैं.

Pt. Arunesh Sharma fasted for 30 hours on Gandhis death anniversary in Raipur
अरुणेश शर्मा ने रखा 30 घंटों का उपवास

By

Published : Jan 29, 2020, 7:18 PM IST

रायपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बुधवार को नगर निगम गार्डन में गांधी बाबा के गैर राजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर उपवास व संवाद का आयोजन शुरू किया गया है. यह आयोजन 29 जनवरी सुबह 11 बजे से 30 जनवरी शाम 6 बजे तक चलेगा. इसमें पंडित ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा गांधीवादी तरीके से 30 घंटे का उपवास रखे हुए हैं.

पढ़ें- राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर 30 घंटे का उपवास करेंगे पं. अरुणेश शर्मा

गांधीवादी तरीके से किए जा रहे इस उपवास में बुधवार को मंच पर दूधाधारी मठ के महामंडलेश्वर राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास भी पहुंचे. उन्होंने गांधीवादी तरीके से उपवास कर रहे पंडित शर्मा की सराहना की और कहा कि 'गांधीजी के विचारों और उनके चिंतन वक्तव्य को जन-जन तक फैलाने का एक माध्यम है. इस संस्थान की ओर से आयोजित इस उपवास सभा में गांधीजी के विचारों के प्रचार-प्रसार, सांप्रदायिक और विघटनकारी शक्तियों के विरोध में भी चर्चा की'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details