रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंधित प्राइवेट कॉलेजों की ऑनलाइन बैठक आज आयोजित की गई.बैठक में कुलपति के एल वर्मा प्राइवेट कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन पर भी चर्चा की जाएगी.
इससे कुछ दिनों पहले पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय कॉलेजों की उच्च शिक्षा विभाग ने भी समीक्षा बैठक ली थी. अब ऑनलाइन क्लास की स्थिति जानने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति सभी संबंधित कॉलेजों की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक ऑनलाइन होगी. 88 प्राइवेट कॉलेजों के प्राचार्य के साथ कुलपति दोपहर को बैठक करेंगे.