छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजटः धान की अतिरिक्त राशि का भुगतान किसान न्याय योजना के तहत - बजट 2020

सीएम बघेल ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किए जाने की घोषणा की है.

किसानों के लिए खास प्रावधान
किसानों के लिए खास प्रावधान

By

Published : Mar 3, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:44 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में आज अपना दूसरा बजट पेश किया. बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं सभी के लिए विषेश प्रावधान है. सीएम बघेल ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किए जाने की घोषणा की है.

वीडियो

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5 हजार 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी बजट में विशेष जगह रखी गई है.

  • बजट में किसानों के नाबार्ड योजनाओं के लिए 697 करोड़ का प्रावधान.
  • पंचायत और ग्रामीण विकास 704 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया.
  • जैविक खेती विकार योजना के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
  • बजट में 17 लाख से ज्यादा किसानों का ऋण माफ किया गया है.
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 366 करोड़, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 370 करोड़, एकीकृत बागवानी मिशन में 205 करोड़ और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 110 करोड़ का प्रावधान है.
  • कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत 5 एचपी तक के कृषि पंपों को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय के लिए 2 हजार 300 करोड़ का प्रावधान है.
  • गोठानों के संचालन के लिए गौठान समितियों को हर महीने 10 हजार का अनुदान दिया जाएगा.
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में खाद्य प्रौद्योगिकी की स्थापना की जाएगी.
Last Updated : Mar 3, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details