रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी (Comment) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Samaj) के पदाधिकारी कहीं सीएम के पिता का पुतला दहन कर रहे हैं तो कहीं शहर के अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. हालांकि इस मामले में नंद कुमार बघेल के खिलाफ डीडीनगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है. बावजूद इसके सर्व ब्राह्मण समाज उनकी गिरफ्तारी के लिए शहर के अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करा रहा है.
क्या बयान दिया था सीएम के पिता
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में ब्राह्मण समाज पर विदेशी होने की टिप्पणी की थी. उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा था कि ब्राम्हण विदेशी हैं, उन्हें बाहर निकालना होगा. इसके बाद से सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना हो रही है. साथ ही उनके द्वारा की गई टिप्पणी के अंश भी जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि इस मामले पर डीडीनगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसके बाद भी शहर के कई थानों में शिकायत दर्ज हो रही है.
सीएम के पिता पर कार्रवाई की मांग