छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विस्थापन का विरोध : सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम हाउस के मुख्य गेट पहुंचा 150 प्रदर्शनकारी परिवार, फिलहाल नहीं हटेगा कब्जा

विस्थापन का विरोध में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए सीएम हाउस के मुख्य गेट पहुंचे. प्रदर्शनकारी घंटे भर तक हंगामा करते रहे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाया गया.

protest of protesters
प्रदर्शनकारियों का विरोध

By

Published : Mar 19, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 7:00 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में दोपहर सीएम आवास के बाहर विस्थापन को लेकर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंच गए. प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए सीएम आवास के मुख्य द्वार तक पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक नहीं पाई. प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया.

लाभांडी से विस्थापन का विरोध

यह भी पढ़ें:यूपी में हुए सड़क हादसे में सूरजपुर के 3 लोगों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख

विस्थापन को लेकर प्रदर्शनकारी
दरअसल मामला लाभांडी इलाके में विस्थापन को लेकर विवाद था. 150 परिवार के लोग अचानक सीएम हाउस पहुंच गए. विस्थापन को लेकर विरोध जताने पहुंचे थे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें 17 मार्च को उनका जमीन कब्जा खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. 21 मार्च को बुलडोजर चलने का नोटिस जारी किया गया है. जिसके विरोध में आज प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एकाएक प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें विस्थापन देने के बाद उन्हें वहां से हटाया जाए. इस संबंध में जब प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए पहुंचे तो उस दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद सीएम आवाास पहुंच गए. बाद में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट भेजा गया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फिलहाल अभी उनका कब्जा नहीं हटाया जाएगा. जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटाया गया.

Last Updated : Mar 19, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details