अभिकर्ताओं ने अभिकर्ता प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस पर आरोप लगाया है. अभिकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पैसा वापस दिलाने की बात कहकर फोन कर बुलाया गया था. अब सरकार अभिकर्ता से डूबे रकम की जानकारी मांग रही है जोकि हम पहले ही दे चुके हैं.
चिटफंड मामलाः भूपेश बघेल के जाते ही भड़के अभिकर्ता, सीएम से की पैसे लौटाने की मांग - चिटफंड मामला
रायपुर: कांग्रेस भवन के सामने अभिकर्ताओं ने हंगामा किया. लोगों का कहना है कि भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.
![चिटफंड मामलाः भूपेश बघेल के जाते ही भड़के अभिकर्ता, सीएम से की पैसे लौटाने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2505845-180-94da86bd-411a-4f59-b6cf-162eb5ba06ea.jpg)
भूपेश बघेल के जाते ही भड़के अभिकर्ता
VIDEO: भूपेश बघेल के जाते ही भड़के अभिकर्ता
अभिकर्ताओं ने कहा कि पिछली सरकार ने भी रकम वापसी की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की और अब वर्तमान सरकार भी वोट दो कैश लो के अपने वादे से मुकर रही है.
बता दें राजीव भवन कार्यालय में अभिकर्ता सम्मेलन में शामिल होनें सीएम भूपेश बघेल पहुंचे थे, उनके जाने के बाद ही अभिकर्ता भड़क उठे और हंगामा करने लगे.