रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि 'सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है'.
प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रदर्शन कर्मचारियों का कहना है कि 'विधानसभा चुनाव 2019 के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि, सरकार बनने पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को सेवा काल के चार स्तरीय उच्चतर समयमान वेतन दिया जाएगा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. लेकिन सरकार का 1 साल का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद अब तक कर्मचारियों की सुध नहीं ली गई है'.
पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर हाइवे के निर्माण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करने का आदेश
5000 करोड़ रुपये के प्रावधान की मांग
कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय कुमार झा ने बताया कि 'मुख्यमंत्री ने हमारे मंच से यह ऐलान किया था कि, यह साल किसानों के लिए है और आने वाले साल में हम कर्मचारियों पर काम करेंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. हमारी मांग है कि बजट में कम से कम 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान हमारे लिए किया जाए. वरना हम बजट सत्र के दौरान भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. अनुकंपा नियुक्ति तक के लिए हमारे कर्मचारी साथियों के परिवार जन भटकते रहते हैं उनकी सुध लेने वाला अब तक कोई नहीं है'.