रायपुरःरायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल (Bhathagaon Bus Terminal)में बस वालों से अवैध वसूली (illegal recovery) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष विरोध करने बस स्टैंड (bus stand) पहुंचे हैं. बिना टेंडर ही वसूला जा रहा है बसों से किराया. नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष (Municipal Corporation Deputy Leader of the Opposition) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे हैं. यातायात महासंघ(traffic federation) के अनवर अली (Anwar Ali) पर रकम वसूली का आरोप लगा है.
शिकायत मिलने के बाद पहुंचे मनोज वर्मा
शिकायत मिलने के बाद नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा (Municipal Corporation Deputy Leader of Opposition Manoj Verma) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने बस स्टैंड पहुचे. उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड को शिफ्ट हुए महज 5 दिन ही हुए हैं. यहां बस वालों से अवैध वसुली शुरू कर दी गई है. पंडरी बस स्टैंड(pandri bus stand) में जो पुरानी पर्ची चलती थी, जो लोग बसों से पैसा वसूल रहे थे उनसे पूछा गया तो उन्होने बताया अनवर अली ने ठेका लिया है.
रायपुर के Pandri bus stand में पिछले 40 सालों से काबिज दुकानदार अब क्यों हैं रोजी-रोटी को मोहताज?
बस वालों से पैसा वसूला जा रहा