रायपुर: विद्या मितान संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर 30 दिन से हड़ताल पर हैं. लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया है. राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 27 अक्टूबर से विद्या मितान संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इनकी मांग को नहीं सुन रही है. जिसके कारण विद्या मितान पिछले 30 दिनों से अलग-अलग तरीकों से सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंडन करवाकर, भीख मांग कर, करवा चौथ का उपवास और बुधवार को तुलसी पूजा कर विद्या मितानों ने अपना विरोध जताया है.
एकादशी के मौके पर विद्या मितान संघ ने धरना स्थल पर तुलसी पूजा का आयोजन किया, इस आशा और विश्वास के साथ की सरकार विद्या मितानों का नियमितीकरण जल्द से जल्द करेगी. एकादशी के पावन पर्व पर भूपेश सरकार उन्हें नियमितीकरण की सौगात देगी.