protest of tribal society in Raipur सर्व आदिवासी समाज का आरक्षण की मांग पर प्रदर्शन - protest of sarva aadiwasi samaj
protest of tribal society in Raipur आदिवासी 32% आरक्षण देने की मांग को लेकर अब सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गए. 1 नवंबर से 3 नवंबर तक प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य उत्सव का बहिष्कार कर रहे हैं. protest of sarva aadiwasi samaj
रायपुर : 32 फीसदी आरक्षण को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने बड़ा आंदोलन खड़ा किया है.जिला स्तर पर आदिवासी समाज अपना विरोध जता रहा है.वहीं रायपुर में भी सर्व आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला. धरना प्रदर्शन के बाद सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकालकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि आदिवासी समाज के ऊपर चारों तरफ से हमला हो रहा है. आदिवासियों को उनकी जल जंगल जमीन से बेदखल किया जा रहा है. आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है. पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है. आदिवासियों को विदेशी घोषित किए जाने की साजिश की जा रही (protest of sarva aadiwasi samaj) है.