रायपुर: लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इससे छोटे बच्चों के साथ उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पैरेंट्स ने कलेक्टोरेट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पांचवी तक क्लास बंद करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद समिति के बैनर तले परिजनों ने बाकायदा तख्ती लेकर कलेक्टोरेट में विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस में मोबाइल-कंप्यूटर के सामने तीन से चार घंटे बैठे रहने से छोटे बच्चों के आंख और कान पर असर पड़ रहा है.
पैरेंट्स ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के दौरान वे खुद भी कामकाज नहीं कर पा रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के बहाने स्कूल प्रबंधन फीस वसूलने का काम कर रहे है और स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन हैं. सेवा कल्याण परिषद के सदस्यों का कहना है कि एक तरफ डॉक्टर लैपटॉप और मोबाइल से बच्चों को दूर रखने को कह रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. हमारी मांग है कि ऑनलाइन क्लास को बंद किया जाए, जब स्कूल खुलेगा तब ही आगे की पढ़ाई होनी चाहिए.