रायपुर: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए आयुष विश्वविद्यालय नवा रायपुर का घेराव किया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सैकड़ों की संख्या में छात्र जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे लगाते हुए यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से प्रबंधन को अगवत कराया.
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से पहुंचे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बताया कि 22 अप्रेल से उनकी परीक्षाएं शुरू हो रही है. सालभर ऑनलाइन स्टडी हुई लेकिन परीक्षा ऑफ लाइन मोड में लिया जा रहा है. यह पूरी तरह गलत है.