छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन परीक्षा की मांग: रायपुर में आयुष विश्वविद्यालय का घेराव - नर्सिंग स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए आयुष विश्वविद्यालय नवा रायपुर का घेराव कर दिया.

protest of Nursing Students in raipur
रायपुर में आयुष विश्वविद्यालय का घेराव

By

Published : Apr 6, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 11:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए आयुष विश्वविद्यालय नवा रायपुर का घेराव किया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सैकड़ों की संख्या में छात्र जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे लगाते हुए यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से प्रबंधन को अगवत कराया.

रायपुर में आयुष विश्वविद्यालय का घेराव

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से पहुंचे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बताया कि 22 अप्रेल से उनकी परीक्षाएं शुरू हो रही है. सालभर ऑनलाइन स्टडी हुई लेकिन परीक्षा ऑफ लाइन मोड में लिया जा रहा है. यह पूरी तरह गलत है.

लॉकडाउन के पहले दिन दुर्ग में शहर से गांव तक पसरा सन्नाटा

ऑनलाइन परीक्षा की मांग

नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए. वहीं कोविड-19 पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा से भी वंचित किया जा रहा है. ऐसे में छात्रों का साल और भविष्य दोनों ही खराब हो जाएगा. इसी मसले को लेकर नर्सिंग स्टूडेंट नवा रायपुर स्थित आयुष विश्वविद्यालय का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रबंधन को इन समस्याओं से अवगत कराया.

Last Updated : Apr 6, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details