रायपुर :प्रवर्तन निदेशालय की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई जारी है. कांग्रेसी नेताओं के घर दबिश के बाद ईडी एक के बाद एक कांग्रेसी नेताओं को पूछताछ के लिए बुला रही है. इस बार ईडी ने कांग्रेस नेता और युवा विधायक देवेंद्र यादव को समन भेजकर बुलाया है. पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंचने से पहले विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने ईडी के माध्यम से हमें बुला लिया है. ऐसे में हम भी ईडी वालों के साथ होली खेलने आ गए हैं. उनके साथ यहां होली खेलेंगे.
एनएसयूआई, यूथ कांग्रेसी बैठे धरने पर :भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के ईडी दफ्तर पहुंचने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेसी दफ्तर के बाहर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. इसके बाद तमाम कार्यकर्ता भाजपा और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. विधायक देवेंद्र यादव जब ईडी दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि '' कल छत्तीसगढ़ सरकार का बजट आया है. बजट की जो प्रतिक्रिया आई है माननीय मुख्यमंत्री जी के बजट की. पूरा प्रदेश, छत्तीसगढ़ की जनता, भूपेश बघेल जी के साथ खड़ी है. बेचारे भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई न मुद्दा है, न पब्लिक है. पब्लिक के बीच में जाने की कोई उनके पास कंटेंट है तो क्या करेंगे? उन्होंने ईडी के माध्यम से हम लोगों को बुला लिया तो हम भी आ गए, होली खेलने के लिए ईडी वालों के साथ. फूल होली खेलेंगे, गुलाल खेलेंगे.''
ईडी वालों पर आती है दया :विधायक देवेंद्र यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि '' आप लोगों को बिल्कुल भी ऐसे नारे लगाने की जरूरत नहीं है, आप आनंद लीजिए. हम लोग सच हैं, डरते नहीं हैं और ईडी के लोगों पर मुझे दया आती है. दुख होता है कि उनको जिस तरीके से दुरुपयोग कर रही है भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार. ये देखने की बात है. ईडी संस्था की एक इज्जत थी, मान सम्मान था, पूरे देश के अंदर. लेकिन, पिछले 5- 7 सालों में ईडी, सीबीआई, आईटी का जो इमेज था. उसको पूरा बर्बाद कर दिया है बीजेपी वालों ने. क्योंकि, क्या करते हैं लोग भी जानते हैं. यह पॉलिटिकल स्टंट से पॉलीटिकल एजेंडा की पूर्ति करने के लिए करते हैं, लेकिन हम सब लोग कॉन्फिडेंट लोग हैं. हम लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हम डरने वाले नहीं हैं. डरने की जरूरत है तो बीजेपी को जरूरत है, क्योंकि बीजेपी इस बार पूरी तरह धूल जाने वाली है.''
Devendra Yadav in ED office : ईडी दफ्तर में देवेंद्र यादव से पूछताछ, NSUI और यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन - विधायक देवेंद्र यादव
ईडी के समन पर विधायक देवेंद्र यादव ईडी दफ्तर में हाजिर हुए.इससे पहले उन्होंने इसे भाजपा और केंद्र सरकार की साजिश बताया.साथ ही साथ विधायक ने कहा कि ईडी सिर्फ प्रदेश सरकार को परेशान करने का काम कर रही है.देवेंद्र यादव के समर्थन में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने ईडी दफ्तर के बाहर धरना दिया.
ये भी पढ़ें-छापेमारी से भड़के कांग्रेसी, ईडी दफ्तर घेरा
कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए विधायक :भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव करीब 11:00 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे. इस बीच कॉन्फिडेंस से भरे नजर आ रहे थे, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ''हमें डरने की जरूरत नहीं है. ईडी के अफसर भाजपा के कहने पर बुला रहे हैं. उन्होंने हमें बुलाया है तो हम इनके साथ मिलकर होली खेलेंगे. विधायक देवेंद्र यादव से 11 बजे से ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं .खबर लिखे जाने तक देवेंद्र बाहर नहीं आए हैं. गौरतलब है कि ईडी के अफसर मनी लॉन्ड्रिंग और कोल परिवहन लेवि के मामले में पूछताछ कर रही है. इससे पहले ईडी ने श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था उस दौरान भी कांग्रेसी कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे थे. पूछताछ पूरी होने के बाद देर शाम सन्नी अग्रवाल ईडी दफ्तर से बाहर निकले थे.