रायपुर: प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी को नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत (protest of Irregular Employees Union in Raipur) हैं. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किये थे, उन्हें अब तक पूरा नहीं करने पर लाखों अनियमित कर्मचारी कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार बनते ही 10 दिन में ही पूर्ण करने का वादा चुनाव 03 जुलाई 2018 को टीएस सिंहदेव ने हमारे मंच से एवं कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर किया था. चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा था, जो साढ़े 3 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नियमितीकरण करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. raipur latest news
रायपुर में अनियमित कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप - छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ
raipur latest news छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. अनियमित कर्मचारी संघ ने 20 नवम्बर 2022 रविवार को राजधानी रायपुर के बुढापारा धरना स्थल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें:रायपुर कोर्ट में लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट, बीएसएफ जवान पर आरोप
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया एलान: छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि "छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के अनियमित कर्मचारी संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, जाबदर, अंशकालीन, ठेका एवं अन्य अस्थायी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के हित के 4 सूत्रीय मांग को लेकर मुखर है. शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने 20 नवम्बर 2022 रविवार को राजधानी रायपुर के बुढापारा धरना स्थल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.