रायपुर:नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चल रहे आंदोलन की आग छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के आह्वान पर राजधानी रायपुर में भी किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया है. प्रदेश भर से किसान ट्रैक्टर लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड से 500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान राजभवन की ओर निकले. पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर रैली को बूढ़ातालाब के आगे रोक दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीज जमकर बहस भी हुई.
किसानों ने तोड़ा बैरिकेड्स
ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़ी संख्या में किसान राजधानी पहुंचे. इस दौरान किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी दिखी. किसानों को गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को भी किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ दिया. बाद में अधिकारियों और किसान संगठन के प्रतिनिधियों की समझाइश के बाद रैली को वापस लिया गया.