रायपुर:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. गुरुवार को किसान संगठनों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने का आह्वान किया था. किसान संगठनों के इस आह्वान का असर हर जगह देखने को मिला. आरंग में भी किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया.
आंदोलन के दौरा किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसान रेल रोकने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे. जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. अंत में किसानों ने एएसपी लखन पटले, आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा और आरंग रेलवे स्टेशन मास्टर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा.