रायपुर:कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगभग ढाई महीने का लॉकडाउन किया गया था. जून में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ के डीजे, साउंड सिस्टम धुमाल पार्टी, बैंड पार्टी और लाइट डेकोरेशन वालों को अब तक व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिली है. जिसके विरोध में व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कोरोना संकट ने इस व्यवसाय पर पिछले 6 महीने से ग्रहण लगा दिया है. लोगों का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत खराब हो चुकी है. सड़क पर भीख मांगने की नौबत है. इसके पहले भी इन लोगों ने 28 जुलाई को सप्रे शाला मैदान से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था.
पढ़ें-राजनांदगांव: डीजे संचालकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, कहा- भूखे मरने की नौबत