रायपुर:बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (protest of Congress in chhattisgarh) है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस 11 जून को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. ये विरोध प्रदर्शन पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक होगा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लोग पिछले 15 महीने से कोविड 19 की मार से जूझ रहे हैं. उन्हें सही समय पर दवाई और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली. गिरती अर्थव्यवस्था और घटते रोजगार के बावजूद केन्द्र सरकार ने आम लोगों को आर्थिक सहायता नहीं दी. जिससे लोग परेशानियां झेल रहे हैं. इतना सब था ही लेकिन भाजपा सरकार ने ईंधन की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल दिया.
'महंगाई ने किया जीना मुहाल'
मोहम मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल व डीजल के टैक्सों में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार की तुलना में पेट्रोल पर 23 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 28 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर की दर से टैक्सों में बढ़ोतरी की गई है. इन्हीं गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं. मरकाम ने कहा कि सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है, इससे महंगाई बढ़ती है.
बढ़ती महंगाई पर बरसे कांग्रेस नेता, मोदी सरकार को बताया विफल
मोहन मरकाम ने कहा कि कोरोना महामारी के पिछले 13 माह में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 25 रुपए 97 पैसे और 24 रुपए 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वर्ष 2021 के 5 माह में ही पेट्रोल-डीजल में 44 बार बढ़ोतरी की गई है, जो केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जनता से लूट का जीता-जागता उदाहरण है.