रायपुर: हाथरस केस घटनाक्रम को लेकर यूपी पुलिस के विरोध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मार्च में हुए शामिल.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर हुए नाबालिक लड़की से गैंगरेप के मामले में कांग्रेस ने रायपुर में कैंडल मार्च निकाला. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि हाथरस में हमारी बहन के साथ गैंगरेप हुआ है निंदनीय है और योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं कर रही है. इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया है. परिवार को न्याय मिले इसकी मांग की जा रही है.
मोहन मरकाम ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. उनको पुलिस द्वारा ढकेला गया और उनका गला पकड़ा गया है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. कांग्रेस के साथ-साथ आज शहर के बाकी संगठनों ने भी हाथरस केस में अपना विरोध व्यक्त किया है.
पढ़ें-हाथरस मामला : राहुल-प्रियंका समेत 153 पर प्राथमिकी, नोएडा में धारा 144
बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार ने शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हाथरस केस में दुष्कर्म से इनकार किया है. इस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार का घेराव किया है. राहुल और प्रियंका समेत कुछ अन्य कांग्रेस नेता आज पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे, लेकिन नोएडा पुलिस ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया. राहुल-प्रियंका समेत 153 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.