रायपुर: (Chhattisgarh Joint Irregular Employees Federation) प्रदेश की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 5 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक रास्ता रोककर राजधानी के स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अनियमित कर्मचारी महासंघ के 3 कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रास्ता रोके जाने का मामला 7 सितंबर को दर्ज किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रसोइया संघ की संभाग अध्यक्ष नीलू ओगरे और पुलिस परिवार के सदस्य संजीव मिश्रा के खिलाफ रास्ता रोके जाने का 341, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है (Protest of Chhattisgarh Joint Irregular Employees Federation).
2 जिला समन्वयक को बिना कारण बताए नौकरी से निकाला: जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय नियमित कर्मचारी संघ के 2 जिलों के जिला समन्वयक को नोटिस देकर नौकरी से निकाल दिया गया है. जांजगीर चांपा जिले के जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आरती यादव और बेमेतरा जिले के जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सौरभ मिश्रा को निकाला गया है. स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर नितेश शर्मा ने बिना किसी कारण नोटिस जारी करते हुए 14 सितंबर को नौकरी से निकाला है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम करने वाले इन दोनों जिला समन्वयक को महज इसलिए निकाला गया है कि उन्होंने टीम लीडर के द्वारा आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत नगरीय प्रशासन सचिव अलरमेल मंगई डी से 3 सितंबर को की थी.