छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध का विरोध, भाजपा का प्रदर्शन - crime against women in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिलाओं पर अपराध और अमाना स्टील एसएस बालिका गृह में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के इस्तीफे की मांग की.
रायपुर :भाजपा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर प्रदर्शन किया (protest of BJP ) है. इस दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का इस्तीफा मांगा. भाजपा महिला मोर्चा की स्वप्निल मिश्रा ने कहा कि "आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है, बालिका के लिए जो सबसे सुरक्षित जगह है ,वहां बच्ची के साथ उत्पीड़न हुआ, एक महिला अधिकारी जिनके संरक्षण में बच्चियां सुरक्षित रहती है, उन्हें बच्ची के गर्भवती होने की भी जानकारी नहीं होती,, इस पूरे मामले में विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई है. बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है.अपराधी जेल में बंद है उससे डीएनए मैच भी नहीं हुआ, इससे यह साफ जाहिर है कि उत्पीड़न एक ने नहीं किया. यह सामूहिक बलात्कार है.आज प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन करने आई है. आज के समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है. विभाग की अधिकारी यह कहती है कि इस मामले पर जानकारी नहीं है. सरकार आखिर बच्ची का टेस्ट क्यों नहीं कराती कि उसका सामूहिक बलात्कार हुआ है. यह लीपापोती किसके लिए की जा रही (increasing crime against women ) है.