रायपुर: भारतीय जनता महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ स्वाभिमान मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यह प्रदर्शन किया था. पुलिस ने सप्रे शाला के पास प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. इस दौरान जमकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमा झटकी भी हुई.
'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार' - बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी महिला मोर्चा ने राजधानी रायपुर में भूपेश सरकार के खिलाफ स्वाभिमान मार्च निकाला. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने राज्य सरकार और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
गांधी परिवार पर साधा निशाना
सरोज पांडे ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को कांग्रेस आलाकमान और उनके मुखिया गांधी परिवार को भी नजर नहीं आता. उत्तरप्रदेश में होने वाली घटना में तो वे तुरंत पहुंच जाते हैं. छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक महिलाओं के साथ अनाचार के मामले उन्हें नहीं दिखते हैं.
Last Updated : Feb 20, 2021, 10:56 PM IST